अमरावती

गो सी टोम्पे महाविद्यालय में संत गाडगेबाबा जयंती मनाई

राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

चांदूर बाजार / प्रतिनिध दि.24  – स्थानीय गो सी टोम्पे कला व वाणिज्य तथा विज्ञान महाविद्यालय में कर्मयोगी संत गाडगेबाबा जयंती समारोह का आयोजन रासेयो द्बारा किया गया था. जिसमें संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर रासेयो स्वयं सेवकों ने परिसर में साफ-सफाई कर कर्मयोगी संत गाडगेबाबा का अभिवादन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके ने की व कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंगेश अडगोकार ने किया.
इस अवसर पर डॉ. प्रशांत सातपुते, डॉ. अजीत भिसे व नितिन तसरे ने वैराग्यमूर्ति संत गाडगेबाबा के जीवन पर प्रकाश डाला. उसी प्रकार प्रा. ज्ञानेश्वर वारंगे ने अपने भाषण में संत गाडगेबाबा द्बारा स्वच्छता, सामाजिक न्याय सुधारणा व जरुरतमंद गरीबों विद्यार्थियों के लिए निर्माण किए गए वस्तीगृह, वृद्धाश्रम व शालाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य रामटेके ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हाथ में खराटा लिए गांव साफ करने वाले व रात को भजन किर्तन के माध्यम से मार्गदर्शन करने वाले मानवतावादी संत कर्मयोगी गाडगेबाबा महाराज के कार्य महान है. इस समय प्राचार्य डॉ. रामटेके, प्रा. ज्ञानेश्वर वारंगे, डॉ. प्रशांत सातपुते, डॉ. अजीत भिसे, डॉ. प्रफुल्ल चौधरी, रासेयो सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंगेश अडोगाकार, कार्यक्रम अधिकारी व शिक्षकेत्तर कर्मचारी नितिन तसरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button