अमरावती

विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि

संत गाडगेबाबा संस्थान का आयोजन

अमरावती/दि.25 – वैराग्यमूर्ति संत गाडगेबाबा की 65 वीं पुण्यतिथि संत गाडगेबाबा संस्था कठोरा रोड व्दारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई गई. जिसमें 14 से 21 दिसंबर तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. 14 दिसंबर को सुबह 9 बजे आयकर सलाहगार मुकेश इंगोले के हस्ते श्री गणेश स्थापना की गई. इस समय प्रदीप बाजड, दिलीप निंभोरकर, निता मोकलकर उपस्थित थे. उसी प्रकार ह.भ.प्र. सरला केवतकर व्दारा वाणी में 14 से 20 दिसंबर तक भगवत सप्ताह का आयोजन किया गया था.
19 दिसंबर को जरुरतमंद वृद्धों व अपंगो को संस्था की ओर से कंबल व चादर का वितरण किया गया. रोजाना सुबह काकडा आरती, सामुहिक ध्यान, परिसर की साफ सफाई, सामुहिक प्रार्थना, आरती, भजन, महिलाओं के भजन व भारुड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 21 दिसंबर को ह.भ.प. शिवदास महाराज श्रृंगारे के व्दारा काले का कीर्तन हुआ.
उसके पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया. पुण्यतिथि सप्ताह को सफल बनाने के लिए संस्था अध्यक्ष नितिन शेनरे, शरद सरदार, उपाध्यक्ष सतीश सिरसागर, सचिव उमक, उंबरकर, बाबासाहब खंडेझोड, दि.वी. वडूरकर, दिपक उंबरकर, मुकेश वडूरकर, प्रा. ज्ञा. पेठेकर, प्रा.सेवाने, श्री.वी. तायवाडे, सतीश मुकलकर, उमेश जानोरकर, अरुण देवमाले, लता लेवटकर आदि ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button