अमरावती

तपोवन परिसर में शिवजयंती उत्सव मनाया

मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१शिवसेना व युवा सेना की ओर से तपोवन परिसर में शिवजयंती उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया. इस समय मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिव प्रतिमा का पुजन व माल्यार्पण किया गया. इस समय सुनिल खराटे, संदिप बाजड, पराग गुडधे, नाना नागमोथे, मोहन क्षिरसागर, स्वाती निस्ताने, प्रतिक डुकरे, कैलास गिरोडकर, शैलेंद्र डहाके, शुभम पाटील, प्रसाद वानखडे, पवन इंगोले, संतोष मोरे, जागेश वानखडे, प्रशांत काले, दिपक बोखडे, संजय तिजारे, पिंटू जावरे, प्रथमेश अढाउ, मंथन कोकाटे, शुभम मांजरे, रोहित ठाकुर मौजूद थे.

Back to top button