अमरावती

नारायणा विद्यालयम में क्रीडा दिवस मनाया

* विविध राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

अमरावती-/ दि. 31 हॉकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद की जयंती देशभर में राष्ट्रीय क्रीडा दिवस के रूप में मनाई जाती है. इसी क्रम में स्थानीय नारायणा विद्यालयम में मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर क्रीडा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन भेलकर, उप प्रधानाचार्य पूनम वानखडे, शैक्षणिक समन्वयक मनीषा खंडेलवाल उपस्थित थे. मेजर ध्यानचंद की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन भेलकर के करकमलों द्बारा दिप प्रज्वलन व माता सरस्वती को पुष्पमाला अर्पित कर तथा मेजर ध्यानचंद का अभिवादन करते हुए किया गया. इस समय कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने विविध प्रतियोगिताओं में सहभाग लेकर उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.
कक्षा पहली के लिए सैक्रेस का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्रों में श्रेयान जाधव, आदित्य गावलानी, अखिलेश देशमुख ने क्रमश: पहला दूसरा व तीसरा तथा छात्राओं में पर्णवी फुटाने, आद्या बनसोडे, अधीरा लोंडे ने क्रमश: पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं कक्षा तीसरी के लिए शटल रेस का आयोजन किया गया था. जिसमें छात्रों में शौर्य बावनकुडे, दर्शिल कनीरे, ध्र्ाुव घुरडे ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. छात्राओं में स्वरा खंडार, अनुष्का कुलकर्णी, श्रीशा मानकर ने क्रमश: पहला दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया.
कक्षा तीसरी के लिए ऑब्स्टकल रेस का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों को राज चौधरी, वल्लभ जोशी, तविश पवार ने क्रमश: पहला, दुसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. छात्राओं में स्वरा वाथोडकर, समृध्दि भेडेकर, जीविका दुलानी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर खेल के प्रति अपने समर्पण भाव का परिचय दिया.
कक्षा चौथी तथा पांचवी के लिए कार्ड में रेस का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों में सर्वेश पराते, सोम प्रजापति, उत्कर्ष रात ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. छात्राओं मेें निराली कंवर, इशिका डांगरा, त्रिष्टी मेश्राम ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिव भेलकर ने छात्रों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाइयां देते हुए छात्रगण को खेलों का महत्व समझाया. वही खेलों को खेल भावना के साथ व नियमों व अनुशासन में रहकर खेलने के प्रति छात्रों को प्रेरित किया व खेल द्बारा उज्जवल भविष्य के विषय में विस्तृत जानकारी दी.
कार्यक्रम के अवसर पर अंग्रेजी में भाषण कक्षा पांचवी से रेवन चाकोते, हिन्दी में भाषण कक्षा चौथी में सनत साबडे के द्बारा दिया गया. चक दे इंडिया गीत पर कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं नृत्य करते हुए विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया. मंच संचालन शिक्षिका दीपाली गट्टानी तथा प्रस्तावना प्रियंका ठाकुर द्बारा प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार प्रदर्शन शिक्षिका हिमानी लढ्ढा ने किया.
कार्यक्रम का आयोजन आर्यभट्ट हॉउस के (ग्रीन हाउस) के शिक्षकगण रोशनी चाकोते, पूनम वानखडे, दीपाली गट्टानी, रसिका जोशी, जुबीन सेठ, स्वाति कनिकर, अश्विनी वाथोडकर, सागर देशमुख, वंदना मोरे, हिमानी लढ्ढा, लक्ष्मी वरडीकर, मंजरी चीने, श्रध्दा भंडारी, आकांक्षा माहुरे, कीर्ति माहुलकर, शक्ति वानखडे, नीलेश रेवस्कर, चंदन राठोड, समीर जगताप, श्री निवास मोहोड, चंद्रकांत लाटेकर ने कार्यक्रम को एक सफल रूप प्रदान करने हेतु अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button