विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई सुभाषचंद्र बोस जयंती
नवजागरण मनीषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति का आयोजन
अमरावती दि.24 – नवजागरण मनीषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति व्दारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर महान क्रांतिकारी नेजाजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर महान क्रांतिकारी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. जयंती उचित सम्मान, मूल्य-बोध, नीति नैतिकता के साथ जयंती मनाने का जनता से आवाहन किया गया. नेताजी ने एक दिन कहा था कि करोडो भारतीयों के हक और उनकी मुक्ति की राह पर खुद को कुर्बान कर जाऊंगा. छात्र-छात्राओं को आज उन्हें याद करने की आवश्यकता है.
आज सत्ताधारी पार्टियों व्दारा उस जमाने के महान मनीषियों व क्रांतिकारी योद्धाओं की गौरवपूर्ण यादों को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस व्दारा किए गए कार्यो का सभी युवा आचरण करे ऐसा इस अवसर पर कहा गया. इस अवसर पर प्रा. वृषाली ओक, प्रा. दिपाली भारसाकले, गणेश मुंधरे, सतीश ढोरे, सूरज मोने, नीलू दास, प्रियंका मुंधरे, वैभव सरोदे, कार्तिक जावरकर, इंद्रजीत हलदार, राहुल खोडके, शुभम कोलमकर, नाना रमतकर, गोपाल सोलंके, सुबोध दास, विक्रांत सातारकर, सोनाली अहिर, श्रीयंका दास, आकाश माहुरे, अंकुश राठोड, प्रविण काकड, मेश देशमुख आदि उपस्थित थे.