अमरावती/दि.3 – संत कंवरराम एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य, संत कंवरराम विद्यालय, स्वामी सतरामदास जूनियर कॉलेज व द्बारकानाथ इंग्लिश प्राइमरी स्कूल के सभी कर्मचारियों ने रविवार, 2 जनवरी को स्व. लाला द्बारकानाथजी अरोरा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प.पू. लाला द्बारकानाथजी की 102वीं जयंती उत्साह के साथ मनाई गई.
प.पू. लाला द्बारकानाथजी का जयंती उत्सव संत कंवरराम विद्यालय के प्रांगण में स्थित उनके समाधि स्थल पर मनाया गया. इस दौरान उपस्थित सभी ने उनके द्बारा समाज हित में किए गए कामों की सराहना कर लालाजी को याद किया गया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पोपली, उपाध्यक्ष अर्जनदास दादलाणी, सचिव सुरेंद्र खत्री, सहसचिव जयप्रकाश हासवानी, कार्यकारणी सदस्य गिरीश अरोरा, दीपक उतराधी, राकेश पोपली, शाला के सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक संतोष अरोरा व संस्था के सदस्य संजय कुकरेजा, बबन कापडी, विजय तरडेजा, सुनील मेहता, सतीश कुकरेजा, विजय पंजवानी, विजय कुकरेजा, राजेश बुलानी, नंदलाल वासराणी, नंदलाल गेही, जितेंद्र वर्मा, शशि मंधान, महेंद्र मेहता, सुधीर घुंडियाल, संजय मतानी, विजय उतराधी, प्रकाश खत्री, प्रकाश घुंडियाल, मनीष दारा, दिनेश अरोरा, प्रवीण पोपली, अनिल कापडी, अनिल पोपली, गौरव वर्मा, गिरीश कुकरेजा, कमल तरडेजा व समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
शाला की मुख्याध्यापिका मायाताई वाकोडे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित संत कंवरराम विद्यालय, स्वामी सतरामदास जूनियर कॉलेज व द्बारकानाथ इंग्लिश प्राइमरी स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने लालाजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए. शिक्षिका मंजू आडवाणी ने लाला द्बारकानाथजी की जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके द्बारा किए गए कार्यों की सराहना की. सुनील मेहता द्बारा लालाजी अमर रहें के नारों से शाला का परिसर गंजायमान हो गया. अंत में सभी को पेडे का प्रसाद देकर मुंह मीठा कराया गया.