अमरावती

गोदावरी पतसंस्था का 17 वां स्थापना दिवस मनाया

दर्यापुर/दि.6– दर्यापुर सहकारिता क्षेत्र की वित्तीय संस्था के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था गोदावरी नागरी सहकारी पतसंस्था दर्यापुर का 17 वां स्थापना दिवस संस्था के कार्यालय में मनाया गया. विगत 17 साल के अपने कार्यप्रणाली में यह संस्था उंचाई पर कदम रखती आ रही है. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्व.डॉ.राजेंद्र भट्टड द्वारा अपनी माताश्री की स्मृति में गोदावरी नाम से संस्था को स्थापित किया गया था. वर्धापन दिन समारोह में सर्वप्रथम श्रीगणेशजी का पूजन कर दीप प्रज्वलन किया गया. तथा गोदावरी बाई एवं डॉ.राजेंद्र भट्टड की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. संस्था के कार्य की जानकारी संस्था के तज्ञ संचालक व पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत पाठक द्वारा दी गई. कार्यक्रम में संचालक हेमंत पाठक, राम ठोकल, अक्षय पाठक उपस्थित थे. उपस्थितों का आभार आशीष गुप्ता ने माना. संस्था के उपलब्धि हेतु सभी ने सराहना की. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों को अल्पोहार का वितरण किया गया.

Back to top button