अमरावती

यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ का वर्धापन दिन मनाया

सिद्धार्थ महाविद्यालय का आयोजन

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.६ – स्थानीय सिद्धार्थ महाविद्यालय में यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ का वर्धापन दिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य तथा अभ्यास केंद्र प्रमुख संजय गुल्हाने ने की. सर्वप्रथम प्राचार्य संजय गुल्हाने के हस्ते राज्य के पहले मुख्यमंत्री स्व. यशवंतराव चव्हाण के प्रतिमा का पूजन किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने अपना अनुभव सांझा करते हुए अपना मनोगत व्यक्त किया और महाविद्यालय के अभ्यास केंद्र के संदर्भ में कृतज्ञता व्यक्त करते हुए केंद्र प्रमुख प्राचार्य संजय गुल्हाने, संयोजक प्रा. जयेंद्र चांडक, सहायक रिना कछूआ के सहकार्य पर आभार व्यक्त किया गया.
प्राचार्य संजय गुल्हाने ने अपने अध्यक्षिय भाषण में मुक्त विद्यापीठ विभागीय केंद्र अमरावती की ओर से किये जा रहे मार्गदर्शन व सहकार्य पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, पिछले 7 वर्षों से गरीब व जरुरतमंद विद्यार्थी यहा शिक्षा ग्रहण कर रहे है. जिसकी वजह से उनके जीवन में आशा की किरण निर्माण हो रही है, ऐसी भावना प्राचार्य गुल्हाने ने व्यक्त की और राहुल व्यायाम प्रसारक मंडल अमरावती शिक्षण संस्था अध्यक्ष मधुकर अभ्यंकर द्बारा आर्थिक सहायता देने पर उनका आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया था. इस समय माणिक खांडेकर नंदकिशोर शिरभाते, ज्योति कुर्‍हेकर, निलिमा मोहोड, कल्पना बीड, उज्वश्री धनोकार, उद्धव कोकाटे, मनोज जामनेकर, मंजूषा मलसने, माधवी कोकाटे, राजु हरणे व परिसर के पूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन केंद्र संयोजक प्रा. जयेंद्र चांडक ने किया व आभार रिना कछूआ ने माना.

Related Articles

Back to top button