अमरावतीमहाराष्ट्र

वृक्षारोपण कर मनी स्वाधीनता सेनानी अयोध्याप्रसाद गंगेले की जन्मशति

गंगेले ने माता सुमित्रादेवी का भी मनाया 91 वां जन्मोत्सव

अमरावती/दि.2– स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व. अयोध्याप्रसाद गंगेले की 100 वीं जयंती तथा उनकी पत्नी श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले के 91 वें जन्मदिवस का औचित्य साधते हुए गंगेले परिवार द्वारा सामाजिक भावना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम व पारिवारिक सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. जिसके तहत हिंदूस्मशान संस्था परिवार में गणमान्यों के हाथों ऑक्सीजन प्रदान करने वाले बरगद, पीपल व नीम जैसे वृक्षों के पौधें रोपित किये गये.
स्थानीय हिंदूस्मशान परिसर के पास स्थित गणेश कालोनी में जिजौतिया ब्राह्मण समाज मंडल की अध्यक्षा अनुराधा हेमंत पटेरिया की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वाधीनता सेनानी दिवंगत अयोध्याप्रसाद गंगेेले की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पूजन किया गया. जिसके उपरान्त गंगेले परिवार के सदस्य अरविंद गंगेले, आशा गंगेले, ब्रजभूषण दुबे, कुसूम दुबे, कीर्ति पांडे, आरती पटेरिया, आरती रावत व संतोष तिवारी ने श्रीमती सुमित्रादेवी का आरती व पूजन करते हुए सत्कार करते हुए तथा दूध से बने केक को काटकर सुमित्रादेवी का 91 वां जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिजौतिया ब्राह्मण समाज मंडल, करवा लेआउट व गणेश कालोनी परिसर मंडल, सेवानिवृत्त राजस्व मित्र मंडल तथा न्यू हाईस्कूल मेन कट्टा ग्रुप के सदस्यों ने श्रीमती सुमित्रादेवी गंगेले का शॉल व श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर यथोचित सत्कार किया.
इस कार्यक्रम की प्रस्तावना सेवानिवृत्त तहसीलदार देवेंद्र कनाटे व सीपीडीए के संगठन मंत्री श्याम शर्मा तथा संचालन महेंद्र गायकवाड एवं आभार प्रदर्शन अरविंद गंगेले ने किया. इस अवसर पर बालाजी ट्रस्ट सक्करसाथ के अध्यक्ष जुगलकिशोर पटेरिया व सचिव संजय खरैय्या, महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अविनाश मोहरील, एड. मुकेश तिवारी, हेमंत पटेरिया, दिपेन्द्र मिश्रा, प्रकाश तिवारी, प्रा. दिलीप कौसकिया, पं. श्रीप्रसाद शर्मा, एड. घनश्याम पांडे, चंद्रप्रकाश दुबे, जनार्दनराव ठाकरे, विजय हरवाणी, मनोज देशमुख, साहेबराव तिडके, मनोहर कडू, विनोद शिरभाते, मनोहर देशमुख, दिनेश बडिये, अरुण बाजड, डॉ. शिरीष तेलंग, प्रमोद सिंगलवार, डॉ. विलास खारकर, ज्ञानेश्वर पातशे, राजेन्द्र अडवाणीकर, विजय पटेरिया, महेन्द्र तिवारी, वसंत कौसकिया, महेन्द्र मिश्रा, दीपक जरे, रविन्द्र कुचे, पांडुरंग ढोक, नंदकिशोर काले, नारायण मानकर, जनार्दन माहोरे, प्रदिप चोपडे, राजीवआप्पा सपाटे, विवेक गोमेकर, राजेन्द्र गुल्हाने, रमाकांत पिडीयार, संजय बिजागरे, अनिल वसुले, मोहन बनसोड, रमेश विजयकर, रमेश पटेरिया, जितेन्द्र तिवारी, सुरेश तिवारी, रमेश गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, दिलीप सदार, अनुप ठाकरे, दीपक घाटोल, संजय देशपांडे, गजेन्द्र दाभाडे, रवि मांडवेकर, सुनील अंबूलकर, विजय टोंपे, अजय टोंपे, सारंग टोंपे, नितीन शहा, दिपक शहा, संजय हस्तक, विजय महाजन, राजेन्द्र जयस्वाल, अभिजीत बारस्कर, श्रीराम जोशी, पद्मा मोहरील, निता कौसकिया, ज्योत्स्ना सदार, प्राजक्ता जोशी, आरती पटेरिया, वर्षा रिछारिया निधी कौसकिया, अनिता तिवारी, रेखा पांडे, सपना पटेरिया, दुर्गा तिवारी, रुख्मिणी तिवारी, प्रिती टोंपे, मिनल टोंपे, सारिका ठाकरे, प्रिती पटेरिया इत्यादी सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button