अमरावती

बाजार समिति में जवाहरलाल नेहरू व लहुजी सालवे की जयंती मनाई

दर्यापुर/दि.17– यहां के कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सभापति सुनील पाटील गावंडे के मार्गदर्शन में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू व लहुजी सालवे की जयंती मनाई गई. पंडित जवाहरलाल नेहरू व लहुजी सालवे की प्रतिमा का विधिवत पूजन कर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की. जयंती कार्यक्रम में तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधाकर पाटील भारसाकले, सभापति सुनील पाटील गावंडे, उपसभापति राजू पाटील कराले, संचालक भरत आठवले, राजू राठी, दिवाकर देशमुख, गजानन पुरी, संतोष आठवले, सचिव हिम्मत मातकर, समेत बाजार समिति के कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button