अमरावती

बडनेरा में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई

इनरव्हील क्लब ऑफ अमरावती का भारतीय संस्कार मंदिर में आयोजन

अमरावती/दि.2– महिलाओं की सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था, इनरव्हील क्लब ऑफ अमरावती ने भारतीय संस्कार मंदिर, बडनेरा में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई. स्कूल में नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक के 600 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. इस अवसर पर शिक्षा मंदिर की प्रिंसिपल खरबड़े, वाइस प्रिंसिपल निंबलकर, वरिष्ठ शिक्षक पाठक, सावरकर, डिंपल नागरेचा उपस्थित थी. कार्यक्रम दौरान बालकों ने नृत्य, सुंदर नाटिका प्रस्तुत की. तथा आजादी का महत्व बताया, गांधीजी की भूमिका की और साथ ही सफाई का महत्व बताया. इसी के साथ इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शीला देशमुख ने और अध्यक्ष श्रद्धा सिंघानिया ने बच्चों को लाल बहादुर शास्त्री और आत्मरक्षा का महत्व सभी बच्चों को अपने भाषण में समझाया. इनर व्हील क्लब ऑफ अमरावती ने प्रतियोगिता के विजेताओं को उपहार दिए. कार्यक्रम दौरान स्कूल के बच्चों ने लाठी-काठी, योग और कराटे का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर कक्षा दूसरी के बच्चों ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की वेशभूषा की थी. तथा छात्राओं ने रानी लक्ष्मी बाई, जीजा माता का किरदार निभाया. इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शीला देशमुख, इनरव्हील अध्यक्ष श्रद्धा सिंघानिया, सचिव किरण मित्तल, उपाध्यक्ष श्रद्धा गहलोद, आईपीपी संजीवनी वाट सहित अनेक सदस्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button