अमरावती

राजमाता जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई

शेंदूरजनाघाट नप में आयोजन

वरुड प्रतिनिधि/दि.16 – स्थानीक शेंदूरजनाघाट नगर परिषद में राजमाता मां जिजाऊ व स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत में नगराध्यक्ष रुपेश मांडवे के हाथों स्वामी विवेकानंद व मां जिजाऊ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गये. इस अवसर पर मुख्याधिकारी गजानन भोयर, नप उपाध्यक्ष सुभाष गोरडे, पूर्व उपाध्यक्ष अनिस खा शेर खा पठान, विशाल सावरकर, धनराज अकर्ते सहित नप प्रकल्प अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Back to top button