अमरावतीमहाराष्ट्र

संत संताजी जगनाडे महाराज की जयंती मनाई

तेली समाज पंचमंडल का काकडा द्वारा आयोजन

अंजनगांव सुर्जी/दि.17-श्री संत संताजी जगनाडे महाराज तेली समाज पंचमंडल का काकडा, अचलपुर की ओर से श्री संत संताजी जगनाडे महाराज का 400 वां जयंती उत्सव उत्साह से मनाया गया. जयंती उत्सव कार्यक्रम में अध्यक्ष अरविंद मेहरे, प्रमुख अतिथि संगीता अपाले (सरपंच, काकडा), रविंद्र फाटे गुरुजी, शिक्षक सुधीर खोडे, प्रा. नीलेश गोमाशे, नामदेव घोडे, शिक्षक अमर भागवत, शिवसेना उपजिला प्रमुख महेंद्र दिपटे, योगेश्वर उमक, संजय मेहरे, ग्रापं सदस्य राजकन्या समर्थ, नंदकिशोर मालगे उपस्थित थे.
श्री संत संताजी जगनाडे महाराज की जयंती अवसर पर काकडा के पूर्व पुलिस पाटिल सुरेश मालगे, निर्मला मालगे, सुधीर खोडे, समाजसेवी राजेश ठाकरे, शिक्षिका मयूरी मालगे इन सभी का शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. श्री संत संताजी जगनाडे महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वक्तृत्व स्पर्धा तथा प्रश्नमंजूषा का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिताओं में विजेता स्पर्धकों को प्रमुख अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान किये गये. प्रमुख अतिथियों ने उपस्थितों को मौलिक मार्गदर्शन किया. तेली समाज पंचमंडल, काकडा की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Back to top button