नांदगांवपेठ प्रतिनिधि/दि. १५ – सार्वजनिक ग्रंथालय यहां पर संत जगनाडे महाराज की जयंती का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार मंगेश तायडे ने की थी, तथा प्रमुख अतिथि के रुप में स्व. हिराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भाजपा नेता विवेक गुल्हाने व अमोल व्यवहारे उपस्थित थे. सर्वप्रथम संत जगनाडे महाराज की प्रतिमा का पूजन मान्यवरों के हस्ते किया गया.
गं्रथालय सचिव राजन देशमुख ने अपने प्रस्ताविक में ग्रंथालय द्वारा चलाए गए विविध उपक्रमों की जानकारी दी. उसी प्रकार प्रमुख अतिथि विवेक गुल्हाने ने संत जगनाडे महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अध्यक्ष मंगेश तायडे ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि संत जगनाडे महाराज के विचार सभी तक पहुंचना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन कौस्तुभ कालिकर ने किया तथा आभार स्वप्रील नागापुरे ने माना. इस अवसर पर साहबराव आमले, गोपाल देशपांडे, निखिल इंगोले, दिनकर सुंदरकर, सौरभ तायडे, गोकूल दारोकर, पंचशीला तलवारे, गुलाम अली, अनिकेत इंगोले सहित अनेक विद्यार्थी, पालक उपस्थित थे.