![Dr.-Bhau-Saheb-Deshmukh-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/12/4-23-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.30 – अमरावती जिला मराठा महासंघ की ओर से शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख उर्फ भाऊ साहब देशमुख की 123 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठा महासंघ के अध्यक्ष सुधाकर टाले ने की इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में मराठा महासंघ के कार्याध्यक्ष बालासाहब घोगंले, अशोकराव उल्हे, अ.भा. मराठा महासंघ (ग्रामीण), अध्यक्ष भैय्यासाहब निचल, मोहोड साहब, चौधरी साहब, बाबासाहब कडू, रवि महल्ले उपस्थित थे.
सर्वप्रथम भाऊसाहब देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया व सभी उपस्थित मान्यवरों ने भाऊसाहब देशमुख के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन व प्रास्ताविक सुनील दिवान ने किया तथा आभार शुभम मंगलम मैरेज ब्यूरो के संस्थापक अशोकराव उल्हे ने माना.