अमरावतीमुख्य समाचार
पुलिस उपायुक्त विक्रम साली का जन्मदिन मनाया
साइकिल असोसिएशन व हेल्पलाइन का वेलकम पाँईंट पर उपक्रम

अमरावती/ दि.23 – शहर पुलिस दल के पुलिस उपायुक्त विक्रम साली का 37 वां जन्मदिन बडे ही धुमधाम के साथ अमरावती साइकिल एसोसिएशन व अमरावती हेल्पलाइन की ओर से वेलकम पाँईंट पर मनाया गया. इस समय शहर के 60 से 70 साइकिल खिलाडी, अन्य मान्यवर खास तौर पर 10 से 70 वर्ष के सभी यंग रायडर इस समय उपस्थित थे.
पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के जन्मदिन के अवसर पर अमरावती हेल्पलाइन की ओर से 21 जरुरतमंद शालेय विद्यार्थियों को पुस्तक वितरित की गई. अमरावती साइकिल एसोसिएशन की ओर से पुलिस उपायुक्त विक्रम साली के जन्मदिन के अवसर पर 37 किलोमीटर साइकिल चलाकर इस बीच शहर में आगामी त्यौहार के अवसर पर शांति का संदेश, इसी तरह बेटी बचाव बेटी पढाओ, पेड लगाओ, पेडों का पालन करो, वृक्षारोपण, साइकिल चलाओ इंधन बचाओ ऐसा संदेश देकर जन्मदिन के अवसर पर विक्रम साली को अनोखी भेंट दी.