अमरावती

रक्तदान कर मनाया राज्यमंत्री बच्चू कडू का जन्मदिन

प्रहार शिक्षक संगठना का आयोजन

  • विविध जिलों के सैकडों शिक्षकों ने लिया संगठना में प्रवेश

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.६ – प्रहार शिक्षक संगठना के प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में शालेय शिक्षण राज्यमंत्री तथा प्रहार शिक्षक संगठना के संस्थापक बच्चू कडू के जन्मदिन के अवसर पर प्रहार शिक्षक संगठना की ओर से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था. रक्तदान शिबिर मेें विविध जिलों के सैकडों शिक्षकों ने सहभाग लेकर संगठना में प्रवेश किया. प्रहार शिक्षक संगठना द्बारा प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे के मार्गदर्शन में रक्तदान शिबिर का आयोजन स्थानिय गाडगे बाबा संस्थान यहा किया गया था. रक्तदान शिबिर का उद्घाटन प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्याध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद बल्लु जवंजाल के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर अंजनगांव सुर्जी पंचायत समिति के पूर्व सभापति राहुल तट्टे, कस्बे गव्हाण के सरपंच शशिकांत मंगले, दिनेश कलसकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे. शिबिर मेें रक्तदान के लिए राज्यभर के शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी. इन रक्तदाताओं ने गजानन पाथरे, प्रशांत सोनार, रविंद्र कान्हेरकर, दिपक धोटे, दिनेश सगने, मिलिंद भगत, रमेश कडू, संतोष मनवरे, शरद काले, निलेश हाडोले, लिना भेलोंडे, अमोल हिरुलकर, संदिप पुरकर, अनिल काले, अमर दिवनाले, अमोल वर्‍हेकर, विशाल भेलोंडे, गजानन अंजनकर सहित बिड, बुलढाणा, अकोला, औरंगाबाद जिले के शिक्षकों ने भी सहभाग लेकर रक्तदान शिबिर को उस्फूर्त प्रतिसाद दिया.
रक्तदान शिबिर को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में रविंद्र कान्हेरकर, मिलिंद भगत, गोपाल घाटे, संदिप कुरलकर, दिलीप कवटकर, सुधाकर हिवराले, गजानन अंजनकर, प्रशांत पाचपोर, सुरेंद्र धांडे, दिपक धोटे, अनिल खिरालकर, सुभाष खापरे, पंजाबराव चौधरी, दिलीप इंगले, हेमलता पाथरे, लिना कारंजकर, शिल्पा केवटे, अमोल ढोकले, निखिल घीरे ने अथक प्रयास किये. रक्तदान शिबिर में रक्त संकलन हेतु जिला सामान्य अस्पताल के डॉ. उकंडे अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे.

  • सैकडों शिक्षकों ने लिया संगठना में प्रवेश

राज्य की 8 हजार 500 बस्ती शालाओं के शिक्षकों की विविध समस्याओं का निराकरण करने हेतु राज्य की अधिकांश बस्ती शालाओं के शिक्षकों ने रक्तदान कर प्रहार शिक्षक संगठना में प्रवेश किया. बीड के जिले के प्रहार शिक्षक संगठना से जुडे 104 बस्ती शाला के शिक्षकों की सहायता से बीड जिले की 700 बस्ती शाला शिक्षकों के लिए प्रहार बस्ती शाला शिक्षक आघाडी की स्थापना की गई. जिसमें बीड जिले के निरंजन श्रीरंग धनवे का चयन जिला प्रहार बस्ती शाला शिक्षक आघाडी के जिलाध्यक्ष पद पर किया गया. इस अवसर पर बुलढाणा जिले के शिक्षक सेना के सैकडों पदाधिकारियों ने भी रक्तदान कर प्रहार शिक्षक संगठना में प्रवेश लिया. बुलढाणा जिले के उपस्थित शिक्षक सेना के जिलाध्यक्ष महेंद्र भीमराव रोठे के प्रहार संगठना में प्रवेश लिये जाने पर प्रहार शिक्षक संगठना के प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे ने उनका पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया. महेंद्र रोठे की नियुक्ति बुलढाणा जिला अध्यक्ष पद पर की गई तथा अकोट तहसील अध्यक्ष पद पर राधेश्याम मंडवे की नियुक्ति की गई.

  • वृक्षारोपण का आयोजन

शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू के जन्मदिन के उपलक्ष मेें रक्तदान शिबिर के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन प्रहार शिक्षक संगठना के प्रदश अध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व मेें किया गया था. इस अवसर पर अमोल वर्‍हेकर, शरद काले, अकोला जिलाध्यक्ष मंगेश टिकार, अकोला जिला कार्याध्यक्ष अमर भागवत, सचिव राधेश्याम मांडवे, हेमंत बोरोकार, अशोक गाडेकर, अमर दिवनाले, अमित फेडर, गजानन पाथरे, प्रशांत सोनार, विशाल भेलांडे, संतोश मनवरे, रमेश कडू, अमोल हिरुलकर, शरद सदाफले, निलेश हाडोले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button