अमरावती

वरिष्ठ विचारक जगदीश गोवर्धन का जन्मदिन मनाया

स्वास्थ्य सेवक सुरेश तायडे मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.11 – आंबेडकर आंदोलन के वरिष्ठ विचारक जगदीश गोवर्धन का स्वास्थ्य सेवक सुरेश तायडे मित्र परिवार द्बारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक तथा संजय गांधी नगर में जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर उन्हें शाल पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया गया व केक काटकर जन्मदिन मनाया गया.
इस समय वंचित बहुजन आघाडी के युवा नेता अनिल फुलझेले, युवा नेता समाज सेवक राष्ट्रपाल वानखडे, शिवा शेलके, बालासाहब तायडे, अजय लोखंडे, अतुल चोरे, सागर उईके, संदीप भालाधरे, युवा नेता प्रशांत मेश्राम, युवा नेता आनंद बारसे, शेलू भाई सहित स्वास्थ्य सेवक सुरेश तायडे, मित्र परिवार के सभी सदस्य व नेता उपस्थित थे.

Back to top button