अमरावती

महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक का पांचवा स्थापन दिवस मनाया

वरूड प्रतिनिधि/ दि.23 – स्थानीय महात्मा फुले अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक का पांचवा स्थापना दिवस का आयोजन हाल ही में किया गया. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र आंडे, गजानन शेकापुरे, सुरेन्द्र आंडे, केशव काले, पूर्व मुख्याध्यापक पुरूषोत्तम कलमकर, प्रणोद गणोरकर, रमेश मेंढे, डॉ. आशीष डहाने, रूपेश अलसपुरे आदि उपस्थित थे.
इस समय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र आंडे ने बैंक के 5 वर्षो के कार्यो का ब्यौरा दिया. वही निकट भविष्य में बैंक की सफलतम राह को लेकर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शाखा प्रबंधक मनीष होले, निलेश भडांगे, पुंडलिक गायधने, पंकज आंडे, त्रिशुल होले, उमेश भोरे, अंकुश सोनोने,मिलिंद भेलकर ने प्रयास किया.

Back to top button