अमरावती

मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट का स्थापना दिन मनाया

विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए

अमरावती/दि.23 – मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट कार्यालय की ओर से कल मंगलवार को मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट का स्थापना दिवस विभिन्न उपक्रमों के साथ मनाया गया. 22 फरवरी 1974 के 48 वें स्थापना दिवस पर कई तरह की स्पर्धाएं ली गई.
प्रकल्प संचालक ज्योती बैनर्जी की अध्यक्षता में स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह लिया गया. इस अवसर पर चित्रकला स्पर्धा, रन फॉर टायगर नामक मैरॉथान स्पर्धा, फोटोग्राफी स्पर्धा ली गई. मेलघाट क्षेत्रीय वनकर्मचारी की नजर से इस पुस्तक का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में अमरावती वन विभाग के उपवन संरक्षक चंद्रशेखरन बाला, अकोट के नवकिशोर रेड्डी, सिपना की दिव्या भारती, गुगामल के सुमंत सोलंके, बुलढाणा प्रादेशिक विभाग के अक्षय गजभिये, विभागीय वन अधिकारी मधु मिथा, सुरेंद्र निमजे, मनोज खैरनार, जयंत वडतकर, योगेश तापस, संध्या जयस्वाल, स्वप्नील बांगडे, आनंद विपट, सागर सोनवणे, प्रफुल्ल सावरकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button