अमरावतीमुख्य समाचार

मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार की मनायी तेरहवी

राज्य सरकार के नाम की फोडी हंडी

नौकर भर्ती कंत्राटी पध्दत व सरकारी स्कुलों के निजीकरण के विरोध में आजाद समाज पार्टी के आंदोलन का 13वां दिन
अमरावती/दि.09- सरकारी नौकर भर्ती को कंत्राटी पध्दत से भर्ती करने व राज्य की 63 हजार सरकारी शालाओं के निजीकरण करने के विरोध में आजाद समाज पार्टी व्दारा जारी अनशन के 13वें दिन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तथा अजीत पवार की तेरहवी मना कर आंदोलनकारियों ने अपना निषेध जताया. इस समय आंदोलन स्थल पर बकायदा रिती-रिवाजों के साथ तेरवी मना कर राज्य सरकार का ध्यानाकर्षण करने का प्रयास किया गया तथा राज्य सरकार के नाम से हंडी फोडी गयी.
जिलाधिकारी कार्यालय समीप जारी आंदोलन के 13वें दिन आजाद समाज पार्टी की ओर से तेरहवी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस समय बेमुद्दत आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं ने भजन गाकर तथा मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री की फोटो पर माल्यापर्ण, भजन गाते हुए पुजा कर भोजन अर्पित किया गया. आंदोलन कारियों के अनुसार सरकारी नौकरी व शालाओं के निजीकरण के कारण राज्य सरकार व्दारा जनता के जख्मों पर नमक छिडकने जैसा काम किया गया है.शाला, नौकरी व अब सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव दिखाई दे रहा है. जिसके कारण बडे पैमाने पर मरिजों की मौत हो रही है. ऐसा आरोप भी आंदोलनकारियों ने लगाया. अगर सरकार ने जल्द कंत्राटी नौकर भर्ती व शाला निजीकरण का फैसला वापस नहीं लिया तो आगे तीव्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी इस समय आंदोलनकारियों ने दी. आंदोलन को स्कूल बचाओं समिती ने समर्थन व्यक्त किया. इस समय मनीष साठे, किरण गुडधे सहित फिरोज खान, इमरान खान, शकील अहमद, इमरान अशरफी,हाजी रफीक, नंदेश अंबाडकर, मंगेश ससाने, प्रशिक पाटील, रवी हजारे, रविंद्र फफुले, इस्माईल लालुवाले, डॉ. महेश बलान्से, सनी चव्हाण, मनिष साठे, अनिल फुलझेले, गोपाल ढेकेकर, अनिकेत वानखडे, जयदेव बागडे, रोहीत भटकर, जंजिर सिंग, गजानन मेश्राम, हरिष मेश्राम, संजय आठवले, साहिल जवंजाळ, राजु तायडे, रामा चौधरी, संदिप भालाधरे, अशोक इंगोले, प्रज्ञा दांडगे, ज्योती बोरकर, वंदना बोरकर, मिना नागदिवे, वासुदेव पात्रे, अनिल उके, लक्ष्मण चाफलकर, वीर वाहरे, अशोक वानखेडे, करीम लालुवाले, साहिल सदफ, सचिन रंगारी, गुणवंत पाटील, जयदेव गेडाम, सम्यक पाटील उपस्थित थे.

पुलिस ने की सामाग्री जप्त
13वीं आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों से आंदोलन मंडप के सामने रखे राज्य के मुख्यमंत्री शिंदे व उपमुख्यमंत्री पवार व फडणवीस की फोटो सहित तेरहवीं के अन्य सामाग्रियों को पुलिस ने जप्त कर लिया.

Related Articles

Back to top button