अमरावतीमहाराष्ट्र

विभिन्न स्पर्धा आयोजित कर मनाया ‘उत्सव माझ्या राजाचा’

स्पर्धकों को मिला भारी प्रतिसाद

* शिवजन्मोत्सव पर मनसे का आयोजन
दर्यापुर/दि.22-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दर्यापुर की ओर से शिवजन्मोत्सव निमित्त उत्सव माझ्या राजाचा आयोजित किया गया. शिवजन्मोत्सव निमित्त विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई. गड किला बनाना, बैडमिंटन, रंगोली, थाली सजाओ, आदि स्पर्धा का स्पर्धकों का भारी प्रतिसाद मिला. इसमें बैडमिंटन स्पर्धा क्रीडा संकुल दर्यापुर में आयोजित की गई. तथा रामदेव बाबा मंदिर बनोसा में रंगोली स्पर्धा ली गई. इस स्पर्धा में कुल 29 स्पर्धकों ने भाग लिया. महापुरुषों, पर्यावरण व महिला सशक्तिकरण इस विषय पर रंगोली स्पर्धा ली गई थी. इस स्पर्धा दौरान तहसीलदार रवींद्र कानडजे, पत्रकार गजाननराव देशमुख, धनंजय धांडे, इन्स्पायर ग्रुप की संचालिका वृषाली ताले तथा कई मान्यवरों ने भेंट देकर स्पर्धकों एवं आयोजकों का अभिनंदन किया. स्पर्धा में परिक्षक के रूप में सुनीता साखरे, जयश्री चव्हाण, शुभांगी येवले, वर्षा कावडकर, सीमा गोलाईत ने काम देखा. स्पर्धा के लिए महिला तहसील अध्यक्ष हर्षा बावनेर, रूपाली तायडे, अर्चना राऊत ने प्रयास किए. इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दर्यापुर की सभी कार्यकारिणी ने स्पर्धा हेतु सहयोग किया. स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह आज शाम दर्यापुर के कृषि भवन में संपन्न होगा, यह जानकारी मनसे दर्यापुर तहसील अध्यक्ष मनोज तायडे, उप तहसील पंंकज कदम, विद्यार्थी सेना तहसील अध्यक्ष प्रथमेश राऊत, गोपाल तराल, राम शिंदे, संदीप झलके, अनिकेत सुपेकर, मेहर ठाकरे ने दी.

Back to top button