अमरावती

विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई वसंत पंचमी

भारतीय सिंधु सभा महिला मंच का उपक्रम

अमरावती/दि.10 – भारतीय सिंध्ाु सभा महिला मंच व्दारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर वसंत पंचमी मनाई गई. जिसमें स्थानीय ऑक्सीजन पार्क में वनभोजन व विविध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर संस्था अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी, महासचिव मंजू आडवानी, भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष तुलसी सेतिया, महासचिव पंडीत दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष मोहनलाल मंधानी, जुमनदास बजाज प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
संस्था अध्यक्षा राजकुमारी झांबानी ने अपनी प्रस्तावना में वंसत पंचमी पर मां सरस्वती के पूजन व संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा महासचिव मंजू आडवानी ने भारतीय सिंधु सभा महिला मंच से जुडने का आवाहन महिलाओं से किया. इस समय सिंधु सभा अध्यक्ष तुलसी सेतिया ने कहा कि वंसत पंचमी तिथि से ही वंसत ऋतु का आरंभ होता है. इस दिन ज्ञान, वाणी, बुद्धि, विवेक, विद्या व सभी कलाओं से परिपूर्ण मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. पंडीत दीपक शर्मा ने सभी को वंसत पंचमी की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर सभी महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ सिंधी समाज के ‘फिर-फिर सीटो’ जैसे खेल तथा अंतराक्षरी व विविध स्पर्धाओं में सहभाग लिया. इस समय डॉ. संगीता कुंजवानी, डॉ. कोमल उत्तराधी, हेमा बुधवानी, जिया बसंतवानी, भावना विधानी, कोमल मेठानी, कशीश गेमनानी, गायत्री आडवानी, समता बुधवानी, ज्योती सोजरानी, दया दादलानी, वंशीका हरवानी, सीमा बजाज, साक्षी खत्री, पूजा वलेचा, ज्योती तलडेजा, महक सोजरानी, दीपा सावलानी, उषा भारानी उपस्थित थे. संस्था के उपाध्यक्ष मोहनलाल मंधानी ने वंसत पंचमी पर्व का सफल आयोजन किए जाने पर महिला मंच को बधाई दी और वंसत पंचमी की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन मंजू आडवानी ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष जूमनदास बजाज ने माना.

Related Articles

Back to top button