अमरावतीमहाराष्ट्र

सुपर स्पेशलिटी में विश्व किडनी दिवस मनाया

चिकित्सकों ने बताए अवयव की देखभाल के टिप्स

* बढ रहे मरीजों की संख्या से सभी चिंतित

अमरावती/दि.16– सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में वैश्विक किडनी दिन उत्साह से मनाया. हर साल मार्च माह के दूसरे गुरूवार को वैश्विक किडनी दिन उत्साह से मनाया जाता है. सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में अभी तक सफलतापूर्वक 36 किडनी का ऑपरेशन हुआ है. यह कार्यक्रम का आयोजन वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे व विशेष कार्य अधिकारी डॉ. मंगेश मेंढे के मार्गदर्शन में किया गया.

इस समय नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ. निखिल बडनेरकर, डॉ. हितेश गुल्हाने, डॉ. प्रणित काकडे, डॉ.विक्रम कोकाटे, डॉ. सौरभ लांडे, डॉ. नयन चौधरी, युरो सर्जन डॉ.प्रतीक चिरडे, बधिरीकरण तज्ञ डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. रोहित हातगावकर, डॉ. जाफर अली अब्बास,आर. एम् . ओ.डॉ.माधव ढोपरे, डॉ. माधवी कसदेकर, डॉ. जयश्री पूसदेकर, डॉ. उज्वला मोहोल, डॉ. श्याम गावंडे, अधीसेविका चंदा खोडके, माला सुरपाम, वर्षा वासनिक, किडनी ट्रान्सप्लांट कॉर्डिनेटर डॉ.सोनाली चौधरी, कार्यक्रम का संचालन शीतल बोंडे समाजसेवा अधीक्षक ने किया. कार्यक्रम में अभी तक के किडनी ट्रान्सप्लांट डोनर का सत्कार किया गया. किडनी प्रत्यारोपण राष्ट्रीय कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य के लिए संबंधित डॉक्टर्स, नर्स, तांत्रिक कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सभी को प्रशस्तीपत्र व सन्मान चिन्ह देकर अलंकृत किया गया.

Related Articles

Back to top button