अमरावती

धारणी में विश्व पोषण दिवस मनाया

रिच इच चाइल्ड प्रकल्प का आयोजन

धारणी/ दि.30- डेटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया भारत मुहिम द्वारा प्लान इंडिया की ओर से 27 मई को विश्व पोषण दिवस मनाया गया. पंस धारणी के गट विकास अधिकारी महेश पाटील, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिलोत्तमा वानखडे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत घाडगे, कुमुद केने, तथा प्लान इंडिया के जिला व्यवस्थापक सुनील मानकर प्रमुखता से उपस्थित थे. मान्यवरों के हाथों सरस्वति पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. प्रस्तावना सुनील मानकर ने रखी. इस अवसर पर डॉ. वानखडे ने महिलाओं को पोषण दिवस का महत्व समझाया. तथा कुमुद केने ने पूरक आहार और इसक महत्व बताया. कार्यक्रम दौरान प्रकाश घाडगे, महेश पाटील ने विविध विषय पर मार्गदर्शन किया. पश्चात कुछ माताओं को मान्यवरों के हाथों कीट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्लान इंडिया की तहसील अधिकारी धनश्री श्रीमान्त्वार ने किया. आभार सूरज पवार ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ.कोमल गोस्वामी, डॉ. श्रेया सिंघल के मार्गदर्शन में जिला व्यवस्थापक सुनील मानकर, धनश्री श्रीमान्त्वार, सूरज पवार, लुईस पेन्तापार्तीवर, सरिता साकोमे, सुनिता भिलावेकर, आरती धिक्कार, योगिता जावरकर, प्रमिला सावलकर, मोहिनी उईके, रिता पराते, शीतल नागले, सरिता जामुन्कर, सूर्यकांत कवाडे ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button