अमरावतीमहाराष्ट्र
ईको फ्रेंडली होली मनाई

अमरावती/दि.17-कस्तुरबा इंग्लिश स्कूल में 15 मार्च को पर्यावरण संवर्धन के दृष्टिकोन से स्कूल के प्रांगण में ईको फ्रेंडली होली बडे ही उत्साह से मनाई. स्कूल के छात्रों को प्राकृतिक रंग तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया था. तथा पथनाटय के माध्यम से नकारात्मक दृष्टिकोन न रखकर सकारात्मकता रखते हुए अपने भीतर के दुर्गुणों की होली का दहन करने का संदेश दिया. मुख्याध्यापिका साधना चंदेल ने सभी छात्रों व शिक्षकों को होली पर्व पर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन रक्षंदा मैडम ने किया.