अमरावती

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई शिवजयंती

आर.जे. मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/ दि.24– पिछले दो सालों से कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती सादगी के साथ मनाई गई थी. किंतु इस साल कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपती महाराज की जयंती आर.जे. मित्र परिवार व्दारा गाडगे नगर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई गई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर एड. प्रशांत देशपांडे, अशोकराव दहीकर, पूर्व महापौर किरण महल्ले, राहुल नावंदे, सुरेखा ठाकरे, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, वैभव बिजवे, पूर्व पार्षद प्रणीत सोनी, पूर्व पार्षद चंदू बोमरे उपस्थित थे.
इस अवसर पर मान्यवरों के हस्ते छत्रपती महाराज का महापूजन किया गया. साथ ही पथनाट्य, पोवाडा, शिवव्याख्यान का आयोजन भी किया गया. जिसमें गाडगेबाबा समाधी मंदिर के सामने स्थित मैदान में सनी रबडे ने छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर व्याख्यान दिया. इस समय आर.जे. मित्र परिवार के पदाधिकारी व संगठक भूषण इंगलकर, अभिजीत भिवापुरे, विपुल इंगोले, आशुतोष पानसरे, कुणाल यावलीकर, यश निस्ताने, भावेश सूर्यवंशी, सागर पिसोले, प्रतीक मंडलीक, शंतनु पवार, प्रितेश ठाकरे, तन्मय मोहोड, शुभम राठोड, रोशन मते, यश अटालकर व परिसर के नागरिक तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button