अमरावती
विद्यापीठ में मनाई सावित्रीबाई फुले जयंती
अमरावती दि. 6 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में हाल ही में ज्ञान ज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गई. इस समय बतौर अध्यक्ष के रूप में विभाग प्रमुख डॉ. के. बी. नायक उपस्थित थे.
इस समय डॉ. के. बी. नायक ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने समाज के विकास के लिए काफी प्रयास किए है. उनसे प्रेरणा लेकर हमें जीवन जीना चाहिए. प्रास्ताविक डॉ. किशोर राउत ने किया. उस समय विद्यार्थियों ने सावित्रीबाई के जीवन पर आधारित कविता प्रस्तुत कर अपने मत रखे. कार्यक्रम में शिक्षक सुयोधन देशमुख, वैशाली हिवराले, चंद्रशेखर घोंगाडे, प्रकाश कोठार, रमेश पवार उसी तरह पायल वानखडे, सादिया शेख, अलफिया शेख, स्नेहा जवंजाल, सारिका वासनिक, ममता गणवीर आदि विद्यार्थी उपस्थित थे.