अमरावतीमहाराष्ट्र

एक्झॉन हास्पिटल का चौथा वर्धापन दिवस मना सोत्साह

अमरावती/दि.27– स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सामाजिक जिम्मेदारियों का नया मापदंड निर्माण करने वाले स्थानीय एक्झॉन हॉस्पिटल का चौथा वर्धापन दिवस सोत्साह मनाया गया. इस समय एक्झॉन हॉस्पिटल के संचालकों ने कहा कि, 4 वर्ष पूर्व एक लक्ष्य को सामने रखते हुए एक्झॉन हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया था और इस कालावधि के दौरान सामाजिक जिम्मेदारियों का भान रखते हुए अत्याधुनिक व समर्पित रुग्णसेवा देने का प्रयास किया गया. जिसे अमरावती शहर व जिले सहित बाहरी जिलों के मरीजों का भी भरपूर प्रतिसाद किया. विश्वास, इमानदारी व गुणवत्ता इस त्रिसूत्री के चलते एक्झॉन हॉस्पिटल ने अपना एक अलग स्थान बनाया है. जिसके तहत बडे महानगरों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद कम दरों पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है. जिसके चलते एक्झॉन हॉस्पिटल में आज तक 15 हजार से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही 3 हजार से अधिक मरीजों की शल्यक्रियाएं की गई है. जिनमें बायपास, न्यूरो, स्पाइन, ऑर्थो, जनरल, एंजियोप्लास्टी व कैंसर सर्जरी का समावेश है. साथ ही अस्पताल में 500 से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये है. अस्पताल में उपलब्ध रहने वाले सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर, स्पेशल रुम व अध्यावत मशीनरी सहित गुणवत्तापूर्ण सेवा के चलते अस्पताल को एनएबीएच संस्था का मानांकन भी प्राप्त हुआ है.
इस वर्धापन दिवस समारोह में अस्पताल के सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों का जिले के पूर्व सांसद अनंत गुढे के हाथों भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर एक्झॉन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. महेंद्र गुढे, डॉ. सत्येश शिरभाते व डॉ. शशांक चिटमूलवार के साथ ही डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. गौारव गोहाड, डॉ. भूषण मुंधडा, डॉ. भूषण ठाकरे, डॉ. अनंत पोरे, रमेशचंद्र शिरभाते, शरद चिटमूलवार, विजय अटालकर, सचिन मोहिते आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे. आयोजन की सफलता हेतु राजेश डोरलीकर, सुमित शिरभाते, लीना शाह, मंगला वाडेकर, हर्षल तायवाडे, सुदर्शन रामटेके, धनंजय इंगोले, प्रवीण खडसे, भूषण खारकर, ईशा बुटे व नवीला नाज ने महत प्रयास किये.

 

Related Articles

Back to top button