चांदूर बाजार/ दि.19 – सावित्री फुले विचार मंच व मित्र परिवार की ओर से क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाई गई. इस अवसर पर राज्य के शालेय राज्यमंत्री बच्चू कडू, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक लक्ष्मण भेले, सहकार नेता दिवाकर तायवाडे, सावित्री फुले विचारमंच अध्यक्ष अतुल मानकर, आयोजक सौरभ खाजोने, गणेश पुरोहित उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सप्त खंजीरी वादक डॉ. रामपाल महाराज ने क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन कार्यो पर किर्तन के माध्यम से प्रकाश डाला. राज्यमंत्री बच्चू कडू के हस्ते कोरोना योद्धाओं का भी सत्कार किया गया. वहीं स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सावित्री ज्योति अभ्यासिका व मार्गदर्शन केंद्र का भी उद्घाटन राज्यमंत्री कडू के हस्ते किया गया.