अमरावतीमुख्य समाचार

संकटमोचन विजय मंदिर में उत्सव

सैकडों ने पाया प्रसाद

* महंत मनमोहन बाबा ने की आरती
अमरावती/दि.30-बडनेरा रोड दशहरा मैदान के श्री संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर में राम जन्मोत्सव की छटा अनूठी रही. यहां पिछले वर्ष विधि विधान से राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. वह अत्यंत चित्ताकर्षक है. उसका आज अभिषेक व पूजन किया गया. चौधरी परिवार को यजमान होने का सौभाग्य मिला. महंत मनमोहन बाबा ने आरती की. इस समय पूर्व महापौर विलास इंगोले, डॉ. कालबांडे, दिनेश नवाथे, कुंदन महाराज, समीर महाराज, दिलीप पैठनकर, रवि भाउ, पवन भाउ, गणभाउ नवाथे, अनिकेत भाउ, अंकुश पाटिल आदि की उपस्थिति रही. परिसर के सैकडों भाविक दोपहर ठीक 12 बजे राम जन्म समय उमडे. बडा ही उत्साह नजर आया.


‘ मंगल भवन अमंगल हारी…. ’
* रविनगर में रामजी का लघु रूद्राभिषेक
रविनगर के प्रसिध्द संकटमोचन मंदिर में भगवान राम का लघु रूद्राभिषेक उत्साह से और गगनभेदी जयकारे के साथ किया गया.यहां चैत्र पाडवा से रामायण का अखंड पाठ चल रहा है. जो हनुमान जयंती तक जारी रहेगा. जिससे मंदिर और सामने बनाया गया विशाल पंडाल ‘ मंगल भवन अमंगल हारी….से गूंज रहा है. आज पुजारी बिंड महाराज के हस्ते लघु रूद्राभिषेक किया गया तो परिसर के सैकडों भाविक उत्साह से उपस्थित थे और श्रीराम का जयजयकार बारंबार कर रहे थे. भाविको में स्त्री-पुरूष के साथ बाल गोपालों की भी रेलचेल रही. दोपहर 12 बजे फूलों से सजाए गए झूले मेें बालराम को झूलाया गया. भजन गाए गए. सीताराम महाराज के मार्गदर्शन में रविनगर मंडल परिवार की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button