अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पर समारोह

कार्यकर्ता सम्मान और रक्तदान शिविर का आयोजन

चिखलदरा/दि.8– भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी अवसर पर चिखलदरा तहसील के चुरणी गांव में मेलघाट क्षेत्रीय कार्यालय के सौजन्य से कार्यकर्ता सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक केवलराम काले ने की. समारोह की शुरुआत भाजपा जिला महामंत्री रेखा मावस्कर एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश मावस्कर ने की.
मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित निस्ताने ने पार्टी की ऐतिहासिक भूमिका एवं विकास कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में सामाजिक-सांस्कृतिक एकता बनाए रखते हुए गरीबों, किसानों एवं युवाओं के उत्थान के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए हैं. कार्यक्रम में मेलघाट के राम जोशी, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनंदा काकड, दिनेश चव्हाण, तहसील अध्यक्ष गजानन खडके, दिनेश बछले, शिवा काकड, राजा येवले, लिला मरसकोल्हे, दिनुभाऊ येवले, श्रीराम आठोले, आलोक अलोकार, नितिन चावरे, भैयालाल मावस्कर उपस्थित थे. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कार्यकर्ता सम्मान समारोह रहा, जिसमें स्थानीय स्तर पर सक्रिय रहे दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 से अधिक दाताओं ने बढ़चढकर रक्तदान कर मानवता की सेवा की. शिविर में स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने रक्त जांच और स्वास्थ्य परीक्षण भी किए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक एवं क्षेत्रीय पत्रकार भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन मेलघाट जिला कार्यालय की टीम ने किया, जिन्होंने आयोजन की समस्त व्यवस्थाएं सुचारु रुप से संपन्न कराई.

Back to top button