अमरावती

वडनेरगंगई में बीजेपी की जीत का जश्न

येवदा/ दि. 5– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों में भाजपा की अभूतपूर्व सफलता पर निकटवर्ती वडनेरगंगई में भारतीय जनता पार्टी में खुशी का माहौल है.
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे के निर्देशानुसार, जिला कार्यकारिणी सदस्य नकुल सोनटक्के, संजय वाघमारे मालताई डोईफोडे, वडनेर गंगाई में बस स्टेशन के सामने, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने जिला कार्यकारी प्रचार प्रमुख ऋषिकेश इंगले, शाखा प्रमुख सुनील गावंडे व युवा मोर्चा प्रमुख कुलदीप हेगे के नेतृत्व में वडनेर गंगई में भाजपा ने जीत का जश्न मनाया.
इस अवसर पर युवा सेना शिंदे ग्रुप के शाखा प्रमुख कुलदीप ढेपे, भाजपा के वसंत रेवास्कर, राजेंद्र गावंडे, अनंत मानेकर, संजय मावले, रामेश्वर बोंद्रे, मंगेश कालदाते, गोलू काले, सुरेश वेखंडे, पुरूषोत्तम बैसकर, जयेश जोशी, गोपाल काले, भूषण उमाले, चक्रधर सोलंके, सचिन वानखड़े, मंगेश माहुलकर, सुरेश पांडे, थोटे भाऊ, उज्वल वानखड़े, मयूर गोरले, ऋषिकेष वानखड़े, सौरभ अंजनकर, शुभम उंबरकर सहित नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button