अमरावती

चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिग का मनाया जश्न

नांदगांव पेठ एमआईडीसी एसो ने वैज्ञानिकों का किया अभिनंदन

अमरावती/दि.25-नांदगाव पेठ एमआयडीसी एसोसिएशन ने चंद्रयान 3 की सफलता पर जश्न मनाया. चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लँडिंग पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भारत के वैज्ञानिकों का आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन किया. तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे की आतिषबाजी की. इस अवसर पर सभी पदाधिकारी और सदस्य उत्साहित दिखाई दिए. सभी वैज्ञानिको कों शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक मेठानी, अफाक सुभेदार, सचिव जगदीश वाधवानी, सहसचिव निलेश काकिर्डे, कोषाध्यक्ष तुषार अग्रवाल, एक्झिक्युटिव्ह मेंबर मनीष उधवानी, जुनेद जी आदि उपस्थित थे.

Back to top button