पोटे इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली पर्व का जश्न
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए गीत, नृत्य भी किया
अमरावती/दि.8– स्थानीय पी.आर.पोटे इंटरनेशनल स्कूल में दिवाली पर्व का आयोजन बुधवार 8 नवंबर को बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित शाला के संचालक प्रवीण पोटे पाटिल, उपाध्यक्ष श्रेयशकुमार पोटे पाटिल, शाला के प्राचार्य सचिन दुर्गे तथा उपप्राचार्य सोनल निस्ताने उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत लक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई.
दिवाली का महत्व क्या रहता है तथा अंधेरे पर प्रकाश के विजय के प्रतिक के रुप में दिवाली मनाई जाती है. आश्नि कृष्ण द्वादशी यानि बसुबारस से कार्तिक शुद्ध द्वितीया यानि भाऊदूज की कालावधि में दिपोत्सव मनाया जाता है. दिप और हर्ष का यह त्यौहार राज्य समेत देश-विदेश में मनाया जाता है. इसी रितीरिवाज सेदिवाली महोत्सव मनाया गया. इसमें कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने नाटिका प्रस्तुत की और नर्सरी से पांचवीं के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही दिवाली पर आधारित मराठी गीत भी विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया. इसके अलावा दिवाली का महत्व क्या, इस विषय पर कुछ विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए. संचालन कक्षा पांचवीं के छात्र आरुष काले ने व दर्शन देशमुख ने तथा आभार प्रदर्शन कक्षा चौथी के छात्र क्षीमय अवघड ने किया. अंत में शाला संचालक प्रवीण पोटे पाटिल ने सभी को दिवाली की शुभेच्छा दी.