पश्चिम क्षेत्र में भी आजादी का जश्न मनाने रही धूम
अमरावती / दि. 14– आजादी की 76वीं सालगिरह के अवसर पर पुरे देश में आजादी का जश्न मनाया गया. वैसे ही शहर के कई स्थानों पर आजादी का जश्न मनाने के लिए नागरिक उत्साहित रुप से नजर आए. शहर के पश्चिम मुस्लिम बहुल इलाके में भी आजादी के जश्न में हर वर्ग डुबा नजर आया. जगह जगह ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व देश व समाज हित में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का सत्कार किया गया.
मुस्लिम हेल्पलाईन कार्यालय पर सीपी के हाथों ध्वजारोहण
हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल प्रेणित मुस्लिम ब्लॉक हेल्पलाईन की ओर से इतवारा बाजार मुख्य कार्यालय पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस समय कार्यक्रम की अध्यक्षता हव्याप्र के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य ने की,मंच पर डीसीपी सागर पाटील, डीसीपी विक्रम साली, मुफ्ति फिरोज, अ.सलीम अ.अजीज, मौलाना महेमुद खान, अनिल साहु, प्रसादीलाल साहु, संतोष अरोरा, हाजी रम्मु सेठ, पूर्व कुसुम साहु आदि प्रमुखता सें मंचासीन थे. कार्यक्रम के दौरान सीपी नवीन चंद्र रेड्डी ने आपसी भाईचारा व देश की तरक्की के लिए काम करने की बात पर जोर दिया. इस समय कई समाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में हेल्पलाईन उपाध्यक्ष अनवर ताज, जगदीश सेठ, सईद खान, इरफान अथहर अली, अबरार अहमद, अशरफ खान पठान, शे. फईम(गोलु), आहद काजी, हाफिज रशीद, जलील खान जेके, मो. अतीक, हाजी नजीर खान बीके, अकील खान मसालेवाले, एजाज बासीत, शेख शब्बीर, रईस मंसुरी, आसीफ तवक्कल, शाम साहु, आसीफ ख्रान, नईम सलाट, यावर सेठ(आनंद सोडा), शे.इरफान, शे. शौकत बाबा, नसीम खान पप्पू,रज़ा खान, इब्राहिम मंसुरी, समीर अहमद, अ.अशफाक छन्नाभाई, असलम फारुक, बल्ली सेठ, ताज भाई, राजा भाई, राजेश साहु, दिपक पांढरे, आरीफ भाई, मंडप,अंकेश गुप्ता, नईमोद्दीन अलीमोद्दीन, नरेन्द्र गुप्ता, मो.जावेद मास्टर, नईम सलाट, मो.सज्जाद, हाफिज इस्माईल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
सिटीजन उर्दू स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
संस्थापक डॉ रहीम भारती ने किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के 76 सालगिरह के अवसर पर बेरार बहुउद्देश्य शिक्षण संस्था द्वारा संचालित लालखड़ी स्थित सिटीजन उर्दू प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में संस्थापक डॉ.अब्दुल रहीम भारती के हाथों ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जमील अहमद, सचिव डॉ.असलम भारती, मुख्याध्यापक हमीद खान, साबीर सर , अशफाक सर, फारूक सर, हमीद सर, मिस्बाह सर, सलीम सर, रुबीना बाजी, मिस्बाह बाजी, रुबीना बाजी व स्कूल परिसर के अतिथि पूर्व पार्षद नूर खान, समाजसेवी करीमा बाजी मौजूद थे.
अकरम खान पठान ने लहाराया तिरंगा
सामाजिक कार्यकर्ता व कामगार उध्दव सेना अमरावती जिला अध्यक्ष अकरम खान पठान ने आजादी की 76वीं सालगिरह के अवसर पर अपने निवास अकोली में तिरंगा लहराकर सहपरिवार आजादी का जश्न मनाया.
दारूलउलूम रज़ा ए अशहर, नवसारी में लहराया तिरंगा
नवसारी स्थित मदरसा दारूलउलूम रजा ए अशहर में भारत की आजादी की 76 वीं सालगिरह मनाते हुए ध्वजारोहण किया गया. इस समय बच्चों ने कौमी- व देशभक्ती गीत गाकर देश भक्ती का जज्बा दिखाया. कार्यक्रम में मौलाना जुबेर रज़ा, मौलाना अय्याज रज़ा सहित परिसर के नागरिक व मदरसा में पढ़ने वाले विद्यार्थी मौजुद थे.