अमरावती/दि.27- स्थानीय श्री नरहरी मालवी सोनार संघ द्वारा आयोजित शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों का गुणगौरव समारोह हाल ही में पूजा कॉलोनी स्थित नरहरी प्रार्थना मंदिर में प्राचार्य उच्च व तकनीकी शिक्षा के पूर्व सहसंचालक प्र. वि. सरोदे की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित किया गया. जिन विद्यार्थियों नेे 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, उन विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र, सम्मान चिन्ह, पुष्पगुच्छ व फोल्डर फाईल देकर सत्कार किया गया. फोल्डर फाईल नरहरी मालवी सोनार संघ के पूर्व सचिव स्व. शेषरावपंत नामदेवरावजी खांडेकर की स्मृति निमित्त रजनीताई शेषरावपंत खांडेकर के हाथों विद्यार्थियों को भेंट की गई.
समारोह में स्वाती चेडे की ओर से स्व. आकाश दीपकराव चेडे की स्मृति निमित्त 11 हजार रुपए व प्रवीण शेरेकर की ओर से 11 हजार रुपए शिक्षा सहायता निधि हेतु प्रदान किए गए.
इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित प्राचार्य प्र. वि. सरोदे व संस्थाध्यक्ष राजेश अनासाने ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. प्रास्ताविक संस्था के सचिव राजाभाऊ धरमठोक ने. अतिथियों का परिचय शिक्षा समिति प्रमुख डॉ. प्रा. रविंद्र प्रांजले, संचालन डॉ. प्रा. संजय विंचुरकर व डॉ. प्रा. प्रितेश गुंबले ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. प्रा. उमेश खांडेकर ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ संघ के अध्यक्ष राजेश अनासाने, उपाध्यक्ष राजेंद्र तारेकर, विनोद गुहे, सचिव राजूभाऊ धरमठोक, कोषाध्यक्ष डॉ। मिलिंद अनासाने, सहसचिव नितिन खांडेकर, डॉ. प्रा. रविंद्र प्रांजले, डॉ. प्रा. अनिल खांडेकर, डॉ. प्रा. विंचुरकर, प्रा. रोठकर, डॉ. प्रा. खांडेकर, डॉ. प्रा. गुंबले, सलील चिंचमलातपुरे आदि ने परिश्रम किया.