अमरावतीमहाराष्ट्र

वर्धा और अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में जीत का चांदूर रेल्वे में आनंदोत्सव

काजीपुरा हुआ गुलालमय, पटाखों की आतिषबाजी

चांदूर रेल्वे/दि.7-वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अमरावती और वर्धा जिले के 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का समावेश होता है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के पूर्व विधायक अमर काले और भाजपा के विद्यमान सांसद तडस के बीच सीधा मुकाबला रहा है. इस मुकाबले में अमर काले 81 हजार 648 वोट से जीत हुई. उनके साथ ही अमरावती से कांग्रेस के बलवंत वानखडे की जीत का चांदूर रेल्वे शहर के काजीपुरा में मंगलवार को जल्लोष मनाया गया. इस समय यह परिसर गुलालमय हो गया था.

इस समय कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल तहसील अध्यक्ष अनिस सौदागर, शहर अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद सौदागर, विविध कार्यकारी सोसाइटी के अध्यक्ष हर्षल वाघ, नप के पूर्व उपाध्यक्ष देवानंद खुणे, पूर्व पार्षद महेश कलावटे सहित शेख अकबर, जमीर कुरेशी, सुमेध सरदार, संघपाल हरणे, बादर खा, शेख सलीम सौदागर, अकबर सौदागर, वहिद कुरेशी, शेख मुश्ताक सौदागर, शेख जुबेर, शेख शादाब, मोहम्मद दानिश, इम्रान सौदागर, मुन्ना सौदागर, इरफान कुरेशी, परवेज आलम, आसिफ खा, समीर खा, जुनेद खा, अफसर खा, वसीम खा, उसामा पहेलवान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button