अमरावती

विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में मनाई तिलक पुण्यतिथि

विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन स्पर्धा का भी किया आयोजन

धामणगांव रेल्वे/प्रतिनिधि दि.३ – स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं उसे लेकर ही रहुंगा ऐसी घोषणा करने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता लोकमान्य तिलक की 100 वीं पुण्यतिथि स्थानीय विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल में मनाई गई. इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए लोकमान्य तिलक के जीवन चरित्र विषय पर ऑनलाइन वकृत्तव स्पर्धा व प्रश्न मंजुषा स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था.
स्पर्धा में प्रथम क्रमांक अद्बित अक्षय नाईक ने तथा द्बितीय स्थान गार्गी मनीष निरमुंडे व तीसरा स्थान शरयु नंदकिशोर खरात ने प्राप्त किया तथा ब गुट में प्रथम क्रमांक राधा सुनील तेले, दूसरा क्रमांक आयुष आशीष राठी व तीसरा क्रमांक गौरी घनश्याम मेठे ने प्राप्त किया.
प्रश्न मंजुषा स्पर्धा में राधा सुनील तेले, द्बितीय क्रमांक अर्णव बडगैय्या, तथा तीसरा क्रमांक अद्बित नाईक ने प्राप्त किया. स्पर्धा का परीक्षण प्राचार्य अमन संचान ने किया था. तथा संचालन रंजुश्री शेंडे ने किया लोकमान्य तिलक व्दारा दी गई घोषणा का व उनके कार्य का स्मरण कर वकृत्तव स्पर्धा में विद्यार्थियों ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button