अमरावतीमहाराष्ट्र

हरियाणा में भाजपा की जीत पर मोर्शी में मनाया जश्न

डॉ. बोंडे ने कहा- मोेर्शी-वरुड विस चुनाव में खिलेगा कमल

मोर्शी/दि.10– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए हरियाणा की जनता ने तीसरी बार राज्य की सत्ता भाजपा के ही हाथ में दी है. भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि, कांग्रेस ने जीत से पहले ही जलेबियां तली थी, लेकिन लोगों ने उसमें चाशनी नहीं भरी. मंगलवार को मोर्शी के जयस्तंभ चौक पर हजारों श्रद्धालुओं के आस्था स्थल गणपति मंदिर के सामने सांसद डॉ. अनिल बोंडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में भाजपा की अभूतपूर्व जीत का जश्न मनाया. भाजपा महिला कार्यालय कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी.
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने डीजे पर नृत्य किया और भाजपा की महिला पदाधिकारियों ने आतिशबाजी, गुलाल उडाकर और ढोल-नगाडों के साथ इस खुशी का त्योहार मनाया. इस दौरान भाजपा के नेताओं, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने कहा कि, हरियाणा तो झांकी है, महाराष्ट्र अभी बाकी है, जैसे जोरदार नारे लगाए और क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया. इस मौके पर डॉ. अनिल बोंडे ने हरियाणा में भाजपा की भारी जीत पर आनंद व्यक्त करते हुए कहा कि, लोगों का अभी भी भाजपा पर से विश्वास टूटा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि, हरियाणा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते है, इसलिए उन्होंने बताया कि, यहां के विकास के बिना न तो अतीत होगा और न ही भविष्य.
वसुधा बोंडे, अर्चना मुरुमकर, अमित कुबडे एवं पूर्व शहर अध्यक्ष आप्पासाहेब गेदाम, भाजपा तालुका अध्यक्ष नीलेश शिरभाते, दत्ता गेदाम, राहुल चौधरी, रवि मेटकर, अजय अगरकर, अशोक देशमुख, राजेश्वर निस्ताने, नितिन उमाले, हर्षल चौधरी, मनोज मोकलकर, हरिविजय गेदाम, नितिन चिखले, बाबाराव जाधव, उमेश जावंजलकर, अनिता लांजेवार, प्रतिभा राऊत, विद्या गेदाम, संगीता तायडे, माया वानखडे, माया बासुंडे, भारती महाजन, सुनील ढोले, ज्योति प्रसाद मालवीय और भाजपा के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, हरियाणा में जीत का जश्न महाराष्ट्र में मनाया जा रहा है, जो हरियाणा में होगा वही महाराष्ट्र में होगा, कमल जीतेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि, वरुड-मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में कमल ही खिलेगा है.

Related Articles

Back to top button