अमरावतीमहाराष्ट्र
मुख्यमंत्री पद के शपथविधि समारोह पर दर्यापुर में जल्लोष

दर्यापुर/दि.6-भारतीय जनता पार्टी के नेता व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद के शपथविधि कार्यक्रम निमित्त दर्यापुर शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य जल्लोष मनाया. शहर के बस स्टैंड चौक में भाजपा नेता बालासाहेब वानखेडे की मुख्य उपस्थिति में आतिषबाजी कर आनंदोत्सव मनाया. डीजे के ताल पर आनंद व्यक्त किया गया. इस अवसर पर रवि गनोरकर, महेंद्र भांडे, विजय मेंढे, अनिल कुंडलवाल, रोशन कट्यारमल, मनीष कोरपे, किरण देशमुख, मेघा भारती, अपणार्र् मुले, दीपक पारोदे, राजेशबापू शेगोकार, ऋषिकेश लाखे, स्वप्निल गावंडे सहित भाजपा, शिवसेना तथा महायुति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.