अमरावतीमहाराष्ट्र

‘मिशन ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर शहर में जल्लोष

देश भक्ति की घोषणा से गूंजा बालासाहेब ठाकरे चौक

चांदुर रेलवे/ दि. 8– जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटक मारे गये. आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकवादियों को करारा जवाब देने के लिए ‘ मिशन ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला कर तहस नहस कर दिया. ‘ मिशन ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर स्थानीय बालासाहब ठाकरे चौक पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर आतिशबाजी कर भारतीय सेना का अभिनंदन कर जल्लोष किया और मिठाई बांटकर सभी का मुंह मीठा करवाया गया. देशभक्ति के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा.
स्थानीय बालासाहेब ठाकरे चौक यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से आनंदोत्सव मनाया गया. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष नंदा वाधवानी ने कहा कि ‘ मिशन ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकवादियों को और उन्हें शरण देनेवाले पाकिस्तान को चेतावनी दी है. विधवा बहनों को न्याय देने के लिए भारतीय सेना ने जो साहसिक कदम उठाया है. जिसमें संपूर्ण देश का सिर अभिमान से उंचा हुआ है. इसी दौरान भारतीय सैनिकों का जय जयकार किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ घोषणाबाजी की गई.
इस समय शहराध्यक्ष नंदा वाधवानी, भाजपा ज्येष्ठ नेता उत्तमराव ठाकरे, पप्पू भालेराव, बंडू भुते, जाकीर भाई , गुड्डू बजाज, जीतू जैन, केशव वंजारी, गजानन ठाकरे, अनिल मोटवानी, विकी मोटवानी, प्रसन्ना पाटिल, किशोर क्षीरसागर, राजू सोलंके, विजय मिसाल, सागर बावनथडे, रमन तिवारी, विलास तांडेकर, अजय हजारे, डॉ. सुषमा खंडार, स्वाती मेटे, सविता ठाकरे, अपर्णा जगताप सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button