अमरावतीमुख्य समाचार

जांच में एक्सपायरी डेट का दर्जाहीन निकला सीमेंट

अंबुजा के टेक्निकल इंजीनियर कोकाटे व ब्रैंच मैनेजर सिंघोरिया ने करायी जांच

* एमआईडीसी के गोदाम से 4 लाख का नकली सीमेंट बरामद होने का मामला
अमरावती/ दि.24 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल नगर एमआईडीसी के नेक्सा शोरुम के पास एक गोदाम में एक्सपायरी डेट का सीमेंट अंबुजा कंपनी के बैग में भरकर बेचने का मामला 17 नवंबर की शाम 6 बजे सीपी स्क्वाड ने उजागर किया था. इस मामले में पुलिस ने गोरखधंधा करने वाले इशाक कालीवाले और खराब सीमेंट उपलब्ध कराने वाले राहुल रतावा को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने यहां से करीब 4 लाख रुपए का माल बरामद किया था. यहां से बरामद किये गए सीमेंट के सैम्पल की जांच अंबुजा कंपनी के टेक्निकल इंजिनियर कोकाटे व ब्रैंच मैनेजर राम सिंघोरिया ने कराई. बारिकी से की गई जांच में तथ्य सामने आया कि, अंबुजा सीमेंट की बैग में भरा जा रहा एक्सपायरी डेट का दर्जाहीन सीमेंट है. आरोपी अंबुजा सीमेंट की नई बैग में खराब सीमेंट भरकर बेचते हुए कंपनी व ग्राहकों के साथ धोखाधडी करते थे.
इशाक कासम कालीवाले (35, फे्रजरपुरा), राहुल सत्यनारायण रतावा (31, साईनगर) यह दोनों दफा 420, 120 (ब), 411, सहधारा 55, कॉपी राईट एक्ट की सहधारा 104, इंडियन ट्रेड मार्क एक्ट 1999 की सहधारा 32 द लिगल मेट्रोलॉजी (पैकेज्ड कमोटीन) रुल 211 के तहत गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. रामप्रकाश सिंघोरिया (38, अलसे प्लॉट, अमरावती) की शिकायत के अनुसार वे अंबुजा सिमेंट के ब्रैंच मैनेजर है. कल गुरुवार की शाम 6 बजे उन्हें जानकारी मिली कि, जिसके आधार पर वे और उनके साथ काम करने वाले कंपनी के टेक्निकल इंजीनियर मयुर कोकाटे घटनास्थल पहुंचे. वहां तीन से चार मजदूर अंबुजा सीमेंट बैग में भरते हुए दिखाई दिये. जांच करने पर पता चला कि, वह सीमेेंट की एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुकी थी. सीमेंट दर्जाहीन था. अंबुजा सीमेंट के बैग में वह दर्जाहीन सीमेंट भरते हुए दिखाई दिये. वहां उपस्थित आरोपी इशाक कालीवाले से पूछा गया. तब उन्होंने बताया कि, एक्सपायरी डेट हो चुका दर्जाहीन सीमेंट उन्होंने आरोपी राहुल रतावा से खरीदकर वह सीमेंट अंबुजा सीमेंट के बैग में भरकर कम भाव में बेचते है. अंबुजा सीमेंट की बैग का मुआयना करने पर वह बैग दोनों ओर से सिलाई की हुई दिखाई दी. गोदाम से 330 रुपए प्रति बैग के हिसाब से 500 बैग बरामद हुई. जिसकी कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए तथा बरामद किये गए टाटा एस क्रमांक एमएच 28/बीबी- 4124 में रखे 23 हजार 100 रुपए कीमत के 70 नग सीमेंट के बैेग ऐसे कुल 1 लाख 88 हजार 100 रुपए कीमत की 570 बैग निकृष्ट दर्जे का सीमेंट बरामद हुआ. एक्सपायरी डेट हुआ दर्जाहीन सीमेंट अंबुजा सीमेंट के नए बैग में अनधिकृत तरीके से भरकर कंपनी का असली सीमेंट बताकर बेचते हुए कंपनी व ग्राहकों के साथ धोखाधडी की. पुलिस ने सीमेंट व वाहन ऐसे कुल 4 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया. राजापेठ पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पिछले कई माह से चल रहा था गोरखधंधा
इशाक कालीवाले पिछले कई माह से एक्सपायरी डेट वाला दर्जाहीन सीमेंट को अंबुजा सीमेंट के नए बैग में भरकर बेचा करता था. रोजाना वह उस जगह से 50 से 100 बैग सीमेंट बेच डालता था. जिसके कारण उसने अब तक इतने माह में कितना निकृष्ठ सीमेंट बेचा होगा, इसकी पुलिस कडी तहकीकात कर रही है.

सालवे से किराये पर लिया था जगह
जिस जगह पर नकली अंबुजा सीमेंट बनाने का कारखाना चलाया जा रहा था, वह प्लॉट रवि सालवे नामक व्यक्ति का है. पिछले कुछ वर्षों से सालवे ने वह प्लॉट इशाक कासीम कालीवाले को किराये पर दे रखा था. वहीं पर नकली सीमेंट बनाने का गोरखधंधा शुरु था.
बॉक्स
पत्थर बने सीमेंट को फोडकर बैग में भरते थे
कालीवाले जो सीमेंट खराब हो चुका है, जिसके डिगले (पत्थर) पड चुके है, ऐसा सीमेंट मरे दामों में खरीदता था और उसके इस कारखाने में स्टोन क्रेशर की तरह सीमेंट के पत्थर तोडकर उसका पावडर बनाया जाता था. उसपर प्रक्रिया कर 375 रुपए प्रति बैग कीमत के असली सीमेंट की जगह 250 रुपए प्रति बेैग के हिसाब से नकली सीमेंट बेचता था.

खाली बैग का रहस्य नहीं सुलझा
खराब हुआ या पत्थर बना सीमेंट पर प्रक्रिया कर व बारिक पावडर बनाकर वापस वह सीमेंट वापस अंबुजा सीमेंट के बैग में भरा जाता था. सीमेंट की पैकिंग भी हुबहू कंपनी की तरह की जाती थी. परंतु अंबुजा सीमेंट के खाली बैग कालीवाले कहां से लाता था, इस बारे में संबंधित अधिकारियों ने उससे कडी पूछताछ की. परंतु कालीवाले ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया.

Related Articles

Back to top button