अमरावती

पंचशील नगर में सीमेंट रोड के काम का शुभारंभ

नगरसेविका माला देवरकर के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती/दि.4 – प्रभाग क्रं. 10 पंचशील नगर में नई पाइपलाइन व सीमेंट रास्ते के लिए नगरसेविका माला देवकर ने निधि उपलब्ध करवायी थी. जिसका भूमिपूजन नगरसेविका माला योगेश देवरकर के हस्ते किया गया.
पंचशील नगर में पिछले 10-15 वर्षो से पेयजल की पाइपलाइन बिछाए जाने की मांग नागरिकोें व्दारा की जा रही थी. साथ ही सीमेंट रास्ते के काम की भी मांग नागरिकों व्दारा की गई थी. नगरसेविका माला देवरकर के प्रयासों से दोनो ही कामों के लिए निधि उपलब्ध करवाई गई और उनके हस्ते भूमिपूजन किया गया. जिसमें परिसर के नागरिकों ने नगरसेविका माला देवकर का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया.

Back to top button