अमरावती

न्यू हाईस्कूल का अगले माह शताब्दी महोत्सव

आएंगे अनेक मान्यवर, पूरे वर्ष चलेंगे कार्यक्रम

* दादासाहब खापर्डे ने 1924 में की थी स्थापना
* सीएम वसंतराव नाईक, प्रभाकरराव वैद्य, सूर्यकांत जोग, सुदाम देशमुख रहे हैं शाला के विद्यार्थी
अमरावती/दि. 8– शहर के बीचोबीच स्थित न्यू हाईस्कूल का शताब्दी महोत्सव अगले माह आरंभ होगा. शहर की सबसे पुरानी शिक्षा संस्था में शताब्दी महोत्सव उपलक्ष्य पूरे वर्ष कार्यक्रम का नियोजन किया है. उसी प्रकार एक बडा अलुमनी सम्मेलन भी आयोजित है. जिसमें शाला के भूतपूर्व विद्यार्थी हजारों की संख्या में सहभागी होंगे. विद्यार्थियों ने शाला के प्रति लगाव और अपने दायित्व की भावना व्यक्त की है. जिससे यह शाला नया कलेवर भी ग्रहण करेगी, इसकी आशा व्यक्त की जा रही है. अमरावती मंडल से विशेष बातचीत में संस्था के सचिव निनाद सोमण ने उक्त जानकारी दी.

* 1924 में खापर्डे, ब्रह्म ने की स्थापना
न्यू एज्युकेशन सोसायटी की स्थापना 1924 में दादासाहब खापर्डे, रावबहादुर ब्रह्म, नानासाहब ब्रह्म, ईनामदार, कानेटकर, नानासाहब गोखले, तात्यासाहब तांबे आदि ने की. इसका उद्देश्य ब्रिटिश सरकार की मुखालफत करने युवाओं को शिक्षित, संस्कारवान बनाना रहा. संस्था अपने उद्देश्यों में सफल रही. अनेक स्वाधीनता सेनानी, लेखक, कलाकार, सुजान नागरिक आज इस शाला की माटी में तैयार हुए हैं.

* नाईक, कन्नमवार, जोग रहे हैं विद्यार्थी
न्यू हाईस्कूल मेन शाला में पढकर विविध क्षेत्र में नाम कमाने वाले अनेक मान्यवर हैं. महाराष्ट्र के 13 वर्षो तक मुख्यमंत्री के रुप में बागडोर संभालने वाले वसंतराव नाईक इसी शाला में पढकर आगे बढे. उसी प्रकार दादासाहब कन्नमवार, पी.के. देशमुख जैसे राजनीतिक और समाजसेवी भी न्यू हाईस्कूल मेन के छात्र रहे हैं. पूर्व पुलिस महासंचालक सूर्यकांत जोग, बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश घोडेस्वार, लेखक, नाटककार विद्याधर गोखले, मधुकर आष्टीकर, फिल्म निर्माता निर्देेशक शरदचंद सिन्हा, राजदत्त, पूर्व सांसद सुदाम देशमुख, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भैयासाहब देशपांडे, पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, विदर्भ केसरी प्रा.डॉ. संजय तिरथकर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र भुयार, प्रवीण पोटे, दिनेश सूर्यवंशी, अनंत गुढे, डॉ. किशोर फुले आदि के नाम लिए जा सकते हैं, जिन्होंने मीडल, हाईस्कूल की शिक्षा यहां प्राप्त की और जीवन में आगे बढे, अपने कार्यो की छाप छोडी.

* महिला के हाथ बागडोर
न्यू हाईस्कूल को संचालित करने वाली संस्था नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल जोग चौक है. जिसकी कमान अर्थात अध्यक्षा माया शिरालकर है. भूतकाल में सीएक कलोती, डॉ. मशानकर, केवले इस पद को शोभित कर चुके हैं. न्यू हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका वर्षा यादव है. आज शाला में 1 हजार से अधिक विद्यार्थी मराठी और सेमी इंग्लिश में कक्षा 5वीं से 12वीं की कक्षाओं में अध्ययनरत हैं.

* चार शालाएं, हजारों विद्यार्थी
नूतन विदर्भ शिक्षण मंडल व्दारा संचालित न्यू हाइस्कूल मेन, न्यू हाईस्कूल बेलपुरा, नूतन कन्या शाला एवं महिला महाविद्यालय है. जहां हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. शालाएं अच्छी प्रगति कर रही है.

* समय के साथ बदलाव
सचिव निनाद सोमण ने बताया कि समय के साथ परिवर्तन को संस्था ने अपनाया है. जिसके तहत शीघ्र नई सीबीएसई शाला का मानस है. जिसमें कक्षा 1ली से लेकर कनिष्ठ महाविद्यालय तक डिजिटल क्लासरुम, इंटरएक्टिव बोर्ड, सोलर सिस्टम की योजना है. बेलपुरा में संस्था के पास 8 एकड जमीन है. वहां सुंदर शाला, कार्यालय स्थापित है. ऐसे ही नर्सिंग कॉलेज शुरु करने का भी नियोजन संस्था व्दारा किया जा रहा है.

* तिलक के आहवान पर स्थापना
प्रखर राष्ट्रप्रेमी स्वाधीनता सेनानी दादासाहब खापर्डे ने अपने सहयोगियों के साथ लोकमान्य तिलक के आहवान पर शिक्षा संस्था की नींव रखी थी. ताकी देशभक्ति पूर्ण युवा पीढी गढी जाए. वे अपने उद्देश्य में व्यापक रुप से सफल हुए. शाला के अनेक विद्यार्थियों ने स्वाधीनता आंदोलन में भी बढचढकर भाग लिया.

Related Articles

Back to top button