अमरावती

बडनेरा के दत्त मंदिर में शताब्दी वर्ष का शुभारंभ

दो दिन तक किया गया महारुद्राभिषेक

अमरावती/दि.2– बडनेरा शहर के यवतमाल रोड स्थित दत्त मंदिर (झिरी) में गत 30 मई से शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हुआ है. इस निमित्त 31 मई और 1 जून को नागपुर के प्रमुख आचार्य वेदमूर्ति कृष्णशास्त्री आर्वीकर की प्रमुख मौजूदगी में महारुद्राभिषेक किया गया.
ब्रह्मचारी योगीवर्ग श्री सीताराम महाराज टेम्ब्ये संस्थान श्री दत्त मंदिर (झिरी) के एकमुखी श्री दत्त प्रभू की मूर्ति तथा प.पू. वासुदेवानंद सरस्वती टेम्ब्ये स्वामी महाराज (नामसमाधी) व ब्रह्मचारी योगीवर्ग सीताराम महाराज टेम्ब्ये समाधी प्राणप्रतिष्ठा को 12 जून 2024 को 100 वर्ष पूर्ण होने वाले है. इस स्थापना शताब्दी वर्ष का 30 मई से शुभारंभ किया गया है. इस निमित्त 30 मई को सुबह 7.30 बजे दत्त मूर्ति व समाधी की महापूजा, रुद्राभिषेक व संकल्प, सुबह 9.30 बजे सामूहिक करुणा त्रिपदी, दिगंबरा दिगंबरा… इस सिद्धमंत्र का जप, घोरकाष्टोध्दरण स्तोत्र पठन, सुबह 10 बजे प्राण प्रतिष्ठा वर्ष शुभारंभ आर्शीवचन व उद्बोधन परम पूज्य विद्यानृसिंह भारती व्दारा किया गया. दोपहर 12 बजे आरती व भोजन प्रसाद का वितरण हुआ. 31 मई को सुबह 7.30 बजे नागपुर के वेदमूर्ति कृष्णशास्त्री आर्वीकर व्दारा महारुद्राभिषेक किया गया. 1 जून को सुबह 7.30 बजे भी उन्हीं के हाथों महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ. पूर्ण वर्ष शताब्दी वर्ष के रुप में मनाया जाने वाला है. इस दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन दत्त मंदिर में होगा. इन सभी कार्यक्रमों में भक्तगणों को बडी संख्या में शामिल होने का आहवान संस्थान के अध्यक्ष विश्वनाथ जोशी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुलकर्णी, सचिव प्रा. डॉ. देवदत्त बोधनकर, सहसचिव दिलीप भाई अडिया, सदस्य डॉ. रमेशपंत गोडबोले, भास्करराव कुलकर्णी, किरण हातगांवकर, सुभाष सुतवणे, प्रवीण सकलकले ने किया है.

Related Articles

Back to top button