अमरावती

100 वेबसाइट पर केंद्र ने लगाया प्रतिबंध

काम देने का झांसा देकर जालसाजी करने का संदेह

नई दिल्ली/दि.7– विदेश में बैठकर चलाई जा रही करीब 100 वेबसाइटों पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. संगठित निवेश व टास्क आधारित पार्ट टाईम काम देने के नाम पर झांसा देने का काम इनमें से अधिकांश वेबसाइटों द्वारा किया जा रहा था.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अख्तियार में रहने वाले साइबर अपराध, समन्वय विभाग द्वारा की गई जांच के तहत संगठित अपराध व पार्ट टाइम काम देने का आश्वासन देने के नाम पर जालसाजी करने वाली वेबसाइटों को खोजने का अभियान चलाया गया था और ऐसी वेबसाइटों को खोजकर उन्हें ब्लॉक करने की सिफारिश इलेक्ट्रॉनिक व आईटी मंत्रालय से की गई थी.

* विदेशों में पैसा जाने की बात उजागर
टास्क आधारित पार्ट टाइम काम देने और संगठित निवेश के आधारित इन वेबसाइटों द्वारा जालसाजी का काम किया जा रहा था. जिसके तहत डिजीटल विज्ञापन देकर तथा चैट, मैसेंजर के जरिए अपनी योजनाओं का प्रचार वेबसाइटों के संचालकों द्वारा किया जाता था. साथ ही जालसाजी के जरिए मिलने वाले पैसोें को क्रिप्टो करंसी, कार्ड नेटवर्क, विदेशी एटीएम व अंतर्राष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों के जरिए विदेशों में भेजा जाता था. ऐसी जानकारी जांच के दौरान उजागर हुई है.

Related Articles

Back to top button