अमरावती

‘मेलघाट राजा’ धारणी वासियों की भक्ति और आस्था का केंद्र

विधायक राजकुमार पटेल व सभापति रोहित पटेल के मार्गदर्शन में स्थापना

* गणेशोत्सव में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन
* 2 अक्टूबर को होगा विसर्जन
धारणी/दि.23– ‘मेलघाट का राजा’ धारणी वासियों की भक्ति और आस्था का केंद्र है. विधायक राजकुमार पटेल एवं कृषि उपज बाजार समिति के सभापति रोहित पटेल के मार्गदर्शन मेलघाट का राजा गणेशोत्सव मंडल ने श्रीगणेश की 15 फीट प्रतिमा स्थापित की है. यहां के रंगभवन मैदान पर भव्य पंडाल में मेलघाट के राजा विराजमान हुए है. विगत 5 वर्षों से विधायक पटेल के मार्गदर्शन में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. जिसमें मेलघाट का राजा सभी मेलघाटवासियों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना है. गणेशोत्सव में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए है.
शुक्रवार 22 सितंबर को भव्य रक्तदान शिविर लिया गया. इस शिविर में 105 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. ग्राम टिटंबा के सरपंच हरिराम सावलकर ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया था. जिससे इस शिविर में युवाओं ने उत्स्फूर्त रूप से सहभागिता दर्ज की. रक्तसंकलन के लिए शिविर में सामान्य चिकित्सा अस्पताल, ब्रह्मपुर के रक्तपेढी की टीम उपस्थित थी. विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में 25 सितंबर को दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल का वितरण किया जाएगा. तथा 29 सितंबर को नेत्रजांच शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद मरीजों को चश्मा वितरण किया जाएगा. 27 को महाप्रसाद आयोजित किया गया है, यह जानकारी मंडल के संस्थापक अध्यक्ष वृषभ घाडगे ने दी.
2 अक्टूबर को विसर्जन
मेलघाट के राजा की 2 अक्टूबर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी. तापी घाट, भोकरबर्डी में विसर्जन किया गया जाएगा. विसर्जन शोभायात्रा में अशोक मंडल अखाडा, ब्रह्मपुर, रामराज्य पथक, समर्थ डीजे, अकोला के बारूड गांव से ढोल ताशा, वाघमारे बैंजो, महाकाली बैंजो सावलीखेडा सहित विविध झांकियां सहभागी होंगी. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक पटाखे आकर्षण रहेंगे. विसर्जन शोभायात्रा 1 किमी तक रहेगी.

Back to top button