मोटा अनाज खरीदी के जिले के आठ गांव में केंद्र शुरु
31 मई तक ऑनलाइन पंजीयन करने का आह्वान
अमरावती/दि.21– समर्थन मूल्य खरीदी योजना के अंतर्गत रबी पणन सीजन 2023-24 में मोटा अनाज ज्वार व मक्का खरीदी के लिए तहसीलस्तर पर खरीदी केंद्र शुुुरु किया गया है. मोटा अनाज खरीदी के लिए किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल शुरु किया है. 31 मई तक किसानों ने पंजीयन कर सरकारी योजना का लाभ लेने का आह्वान व्यवस्थापन प्रशासन, विपणन प्रादेशिक व्यवस्थापक धारणी के एस. आर. महाजन ने किया है. समर्थन मूल्य खरीदी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के माध्यम से मोटा अनाज ज्वार व मक्का खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन करने हेतु व्यवस्थापन प्रशासन, विपणन प्रादेशिक व्यवस्थापक धारणी कार्यालय द्वारा धारणी में आदिवासी विकास महामंडल की ओर से बैरागड, सावलीखेडा, साद्रावाडी, चाकर्दा, हरीसाल, धारणी तथा चिखलदरा तहसील में आदिवासी विकास महामंडल द्वारा चुरणी, गौलखेडा बाजार इन आठ गांव में खरीदी केंद्र शुरु किए गए है.