अमरावतीमुख्य समाचार

केंद्र की नई शिक्षा नीति शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए समन्वयकारक

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कथन

  • शिक्षक विधायक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नितीन धांडे का प्रचार करने पहुंचे अमरावती

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस अमरावती संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये गये डॉ. नितीन धांडे के प्रचार हेतु रविवार २२ नवंबर को अमरावती पहुंचे. यहां पर कैम्प परिसर स्थित होटल महफिल के बंधन लॉन में डॉ. धांडे के प्रचारार्थ आयोजीत सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनसंख्या को मानव संसाधन में परिवर्तित करने हेतु देश में नई शिक्षा नीति लायी है. जिससे विद्यार्थियों व शिक्षकों के बीच समन्वय साधा जा सकेगा. साथ ही उन्होंने डॉ. नितीन धांडे को शिक्षक विधायक पद के लिए बेहतरीन प्रत्याशी बताते हुए कहा कि, डॉ. धांडे ने १८ वर्षों तक बतौर प्राध्यापक काम किया है और उन्हें शिक्षकों की समस्याओं का पूरा एहसास है. साथ ही अब वे शिक्षकों की समस्याआें को हल करने की ताकद भी रखते है. अत: अमरावती संभाग के शिक्षकों ने डॉ. नितीन धांडे को ही अपनी पहली पसंद का मतदान करना चाहिए. इस समय महाविकास आघाडी को लेकर तंज कसते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, महाविकास आघाडी के घटकदल पूरी तरह से संभ्रम का शिकार है.

Related Articles

Back to top button